जौनपुर:जिला अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 12, 2019
367

जौनपुर: जिला अस्पताल के डाक्टरों की मनमानी ने एक रोगी की जान ले ली।कलघ रात एक किशोर को यह कहकर इमरजेंसी के डाक्टर ने भगा दिया कि उसे क्षय रोग हुआ है और उसका इलाज संभव नहीं है। 
मरीज के परिजनों के बहुत अनुरोध करने पर डाक्टर ने उसे बाहर बरामदे में जमीन पर लेटवा दिया। जहां देर रात में किशोर की तड़प कर मौत हो गई।
शहर के भंडारी मोहल्ला निवासी अरविंद साहू का आरोप है कि वह अपने पुत्र को लेकर रविवार को जिला अस्पताल गए। जहां उनके पुत्र को डाक्टरों ने भर्ती कर लिया। जब उन्हें पता चला कि उसे टीबी है तो उसे दवा देकर घर भेज दिया। रात में 11 बजे उनके लड़के की तबियत खराब हो गई तो उसे इमरजेंसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। काफी गिड़गिड़ाने पर उन्होंने बरामदे में लेटाने को कहा। जहां उनके पुत्र की समुचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। टीबी के मरीज को भगाया नहीं जा सकता। ऐसा जिस चिकित्सक ने किया है। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई के लिए लिखा जाएग। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?