गहमर पुलिस की रफ्तार,अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2019
312

सेवराई:  पुलिस कप्तान द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस को आये दिन सफलता हाथ लग रही है। बिहार तटवर्ती होने के चलते शराब माफिया कभी बारा तो कभी देवल के रास्ते बिहार मे शराब की तस्करी कर बड़ा मुनाफा कमा रहे है। वही पुलिस भी तू डाल डाल तो मैं पात पात वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रही है। पुलिस के मुखबिरों की सटीक मुखबिरी से शराब माफिया पकड़े जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार की भोर थाने के एस आई भूपेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर देवल के रास्ते शराब लेकर बिहार की तरफ जाने वाला है। पुलिस ने बिना समय गवाये देवल पुलिया के  पास चेकिंग शुरू कर दी। तब तक एक व्यक्ति झोले के साथ आता दिखा और पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने जब उसे दौड़ा कर पकड़ा तो उसके पास से 50 सी सी नंदगंज निर्मित देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए सत्यनारायण पुत्र जवाहर निवासी राजपुर बक्सर बिहार  को  धारा 60 ए के तहत जेल भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?