आल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम दिलदार नगर यूनिट के द्वारा भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2019
374


सेवराई: मानवता की सेवा को अपना परम उद्देस्य मानने वाली संस्था आल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम दिलदार नगर यूनिट के द्वारा फातमा अस्पताल दिलदार नगर में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया l पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील खान ने फोरम का परिचय देते हुए कहा कि विश्व विख्यात विद्वान हजरत मौलाना अली मियाँ नदवी रह.द्वारा सन 1974 ई.में "अखिल भारतीय मानवता का संदेश अभियान" की स्थापना की गई थी l फ़ोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरंतर देशवासियों में आपसी प्रेम ,सदभावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्र सेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आरहा है l फ़ोरम की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी व प्राइवेट  अस्पतालों में फल वितरण,जेल व अन्य स्थानों पर चिकित्सा शिविर ,रक्त दान शिविर,ठंडियों में कम्बल वितरण,गर्मियों में पानी पिलाना,वृछारोपण,गरीब गावं को गोंद लेना आदि का आयोजन समय  समय पर किया जाता है। इस अवसर पर अब्दुल हसीब नदवी ,अब्दुल तौवाब,डा.सैदुल्लाह अहमद ,हक़्क़ान खां,सुनील  यादव शकील खां,सहादत हुसैन,करी अशद,शैफ सिद्दीकी  ,वाहिद हुसैन,अवधेस गुप्ता,मोजम्मिल अंसारी,बेलाल खां,मुन्ना जी,शैफ अली, ब्रह्म्हानन्द सिंह,एजाज अहमद कादरी आदि लोग मौजूद थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?