जमानिया और रेवतीपुर ब्लॉक की सभी रसोईया संघ के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर आवाज किया बुलंद

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 10, 2019
389

सेवराई। स्थानीय ब्लाक परिसर में मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वधान में रविवार की सुबह एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भदौरा  जमानिया और रेवतीपुर ब्लॉक की सभी रसोईया संघ के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मौजूद लोगों के संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष श्री नारायण ने कहा कि सरकार के द्वारा रसोइयों को जुलाई से मार्च माह तक वेतन नहीं मिला है जिससे कि रसोइयों को अपने परिवारों के पालन पोषण में बहुत ही कठिनाई हो रही है । सरकार के द्वारा पिछले नौ माह से रसोइया के कर्मचारियों को मानदेय नही मिल रहा है और होली के पर्व आ गया है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक मानदेय ना मिलने से जिससे की पर्व मनाना बहुत ही मुश्किल है।वही अध्यक्षता कर रहे शंभू राय ने कहा कि अभी तक सरकार के द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत कुछ विद्यालय पर गैस उपलब्ध भी नही कराया गया है जिससे की रसोइयों को भोजन बनाने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर सरकार हम लोगों की मांग 15 मार्च तक रसोइयों का मानदेय नहीं दिया गया तो पूरा राष्ट्रीय संगठन कार्य बहिष्कार करने का बाध्य होंगे इसके जिम्मेदारी सरकार की होगी इस मौके पर शम्भूराय,रामाशंकर, सतीशचंद्र,वीभा,प्रेमशिला, आशा, मंजू, नागेसरी, फूलकुमारी, छाया, आशा,कलावती, सुरेश, राजकुमारी, रीना, चादमुनी, प्रेमा,आशा, प्रेमशीला, लालपरी, राजमुनी, तेतरी,मुन्ना,देवंती, सरोज,लखपाती देवी,शकुन्तला देवी,आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?