13005 अप हावड़ा अमृतसर मेल पंजाब मेल का ठहराव सुनिश्चित ड्राईवर व गाड़ का मुह मीठा करा कर किया गया रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2019
593



सेवराई। दानापुर पं.दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे 13005 अप हावड़ा अमृतसर मेल पंजाब मेल का ठहराव सुनिश्चित हुवा। भदौरा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, किसान नेता भानु प्रताप सिंह, रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष पंकज राय आदि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इससे पूरे ट्रेन को स्टेशन पर रुकने के साथ हीड्राईवर व गाड़ का  मुह मीठा कराया गया एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय क्षेत्र की जनता बहुत दिनों से भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग करते आ रही थी। बुधवार को देर शाम मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह के अथक प्रयास के कारण रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा 13005 अप हावड़ा अमृतसर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की हरी झंडी दे दी। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। गुरुवार सुबह 7 बजे अपने नियत समय से एक घंटा विलंब से पहुंची हावड़ा अमृतसर मेल (पंजाब मेल) के स्टेशन पर रुकते ही उपस्थित लोगों ने जयघोष के साथ अपनी खुशी जाहिर की। भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह एवं रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष पंकज राय ने संयुक्त रूप से गार्ड एम पी सिंह एवं ट्रेन के चालक आर के साव को मिठाई खिलाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया व हरी झंडी दिखाते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। लोगों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि रेल राज्य मंत्री जी द्वारा भदौरा रेलवे स्टेशन पर सुलभ इंटरनेशनल शौचालय, पेयजल, रेलवे क्रोसिंग से स्टेशन तक मार्ग का नव निर्माण सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है। आने वाले कुछ दिनों में ही सभी कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।इस मौके पर आशु सिंह, मुन्ना सिंह, हरिओम सिंह, भानु प्रताप सिंह, स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, चंद्रमोहन राय, टीपू सिंह, इब्राहिम खां, अनिल गुप्ता, जितेंद्र यादव, जगजीत सिंह, बबुआ सिंह, अरुण जायसवाल आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?