इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का ठहराव, विधायक सुनीता सिंह ने गार्ड एवं ड्राइवर को माल्यार्पण कर स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 02, 2019
393


सेवराई:दानापुर पं . दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के गहमर स्टेशन पर नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का ठहराव शनिवार को हुआ। जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने गार्ड एवं ड्राइवर को माल्यार्पण एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि गहमर स्टेशन पर एक और ट्रेन का ठहराव किया जाय। जिस पर रेल राज्य मंत्री ने गहमर एवं आसपास के गावों के लोगो के लिए मगध एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करवाया। अपने नियत समय से 3 घंटे 27 मिनट विलंब से चल रही 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस जैसे ही 11.44 पर गहमर स्टेशन पहुची  सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोज सिन्हा जिंदाबाद के नारों के साथ ट्रेन का स्वागत किया। गाड़ी रुकते ही जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने ड्राइवर इंद्रप्रीत सिंह, राहुल राजू एवं गार्ड एस पी सिंह को माल्यार्पण करने के साथ ही मिठाई खिला कर स्वागत किया। तत्पश्चात 11.48 पर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया। उक्त अवसर पर स्टेशन प्रबंधक साधु यादव,मनीष सिंह, सुभाष सिंह, बिट्टू सिंह बागी,संतोष, सत्येंद्र नेता,श्री राम पांडेय, मुन्ना,शमीम , लक्ष्मीकांत उपाध्याय, डॉ राजेश शर्मा,मुन्ना सिंह,बबलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?