जयललिता के अस्पताल में रहने के दौरान का विडियो दिनाकरन ने किया जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
430

जयललिता के अस्पताल में रहने के दौरान का विडियो दिनाकरन ने किया जारी

ttv releases jaya hospital video ahead of rk nagar bypolls
अस्पताल में जयललिता
चेन्नै 
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत को लेकर बवाल जारी है। जया के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक विडियो जारी किया है। विडियो में जयललिता बीमार नजर आ रही हैं और अपोलो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई टीवी चैनल देख रही हैं। बता दें कि एआईएडीएमके के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है।
इस बारे में अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जयललिता को बीमार हालत में अस्पताल लाया गया था। दूसरी तरफ पार्टी के पन्नीरसेल्वम खेमे और विपक्षी पार्टी डीएमके जयललिता की मौत में साजिश की बात करती आ रही है। इन सब आरोपों का जवाब देते हुए पार्टी से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्पताल में जयललिता का शूट किया विडियो दिखाया। 
दिनाकरन ने इस साल सितंबर में भी कहा था कि अस्पताल में उनकी मौसी और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने कुछ मिनट का विडियो शूट किया था। आरके नगर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले दिनाकरन के विडियो जारी करने के पीछे माना जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिहाज से ऐसा किया गया। इससे पहले दिनाकरन ने कहा था कि वह विडियो कानूनी बाध्यताओं के कारण जारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि दिनाकरन पर 
भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कई केस तल रहे हैं। टीवी दिनकरन समर्थक पी.वेत्रिवेल ने उन आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि जयललिता से अस्पताल में कोई नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'यह गलत है कि कोई भी जयललिता से नहीं मिला था, विडियो इस बात का सबूत है। हमने इस विडियो को जारी करने से पहले कई दिनों तक इंतजार किया। जांच कमिटी ने अभई तक हमें समन नहीं किया है अगर करेगी तो हम उन्हें सबूत देंगे।' 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?