दो शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार,को पुलिस एनआर जप्त की फिरौती की रकम

By: Riyazul
Feb 20, 2019
317

थाना सरायख्वाजा पुलिस एवं क्राइम ब्रान्च (सर्विलांस)टीम द्वारा दो शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार,कब्जे से फिरौती के 191500 रुपये,घटना में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल एवं दो मोबाइल फोन बरामद-दिनांक 17.02.2019 को समय 13.30 बजे श्री राहुल कुमार मिश्रा पुत्र लालमणि मिश्रा निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर के पुत्र प्रांजल उम्र 9 वर्ष का अपरहण करने घटना कारित की गयी थी । थाना सरायख्वाजा पर उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर बच्चे की बरामदगी हेतु पुलिस टीम कार्यरत थी, उक्त घटना के अगले दिन अपहृत बच्चे के पिता से फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये की मांग की जाती है,चुकि पुलिस की प्रथम प्राथमिकता बच्चे की सकुशल बरामदगी थी इसलिए अपहरणकर्ताओं की मांग पुरी करते हुए बच्चे के पिता द्वारा फिरौती के 200000 (दो लाख) रुपये देकर बच्चे को सकुशल बरामद किया गया । दिनांक 19.02.2019 को समय 15.00 बजे थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत  खानाखजाना होटल के पास से पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले दो अपहरणकर्ता 1-शुभम प्रजापति पुत्र राजेन्द्र प्रसाद , 2-राहुल प्रजापति पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासीगण कृपालपुर थाना सोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया एवं अपरहणकर्ताओं द्वारा अपहृत बच्चे के पिता से फिरौती लिए गये दो लाख रुपये में से 191500 रुपये की बरामदगी की गयी ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?