सोनू गैंग के चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 08, 2019
452

गाजीपुर:  सोनू गैंग के चार साथी लुटेरों को कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्‍त रुप से दबोच लिया तथा एक मौके से फरार हो गया। जिनके पास से भारी मात्रा में लूट का सामन भी बरामद किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर‍ सिंह ने बताया कि सोनू गैंग के चार सदस्‍य अनुप कुमार बिंद पुत्र रामाश्रय प्रसाद बिंद निवासी छितुआ नंदगंज, अरविंद कुमार बिंद पुत्र जंग बहादुर बिंद निवासी चकअब्‍दुल सत्‍तार, गोपाल कुमार बिंद औरंगाबाद कोतवाली तथा सदर ब्‍लाक के चर्चित गांव रजादी के प्रधान रामकिशुन बिंद का पुत्र अजीत अजीत कुमार बिंद भी लूट के वारदात में शामिल है। इनके पास से दो पिकप, 30 पेटी मोबील आयल, 33 प्‍लास्टिक पाईप, 9 एलईडी टीवी, दो इंडिया मार्का हैंडपाईप, चार मोबाइल, तीन साड़ी, 9500 रुपया नकद, एक तमंचा बरामद किया। फरार अभियुक्‍त सोनू बिंद है जिसके उपर कोतवाली में सात मुकदमे दर्ज हैं। अनुप के उपर तीन, अजीत के उपर दो, अरविंद के उपर दो तथा गोपाल के उपर दो मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ने वाली टीम में शहर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्या, प्रशासन कोतवाल बृजेश कुमार यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्‍वनाथ यादव, लोटन इमली चौकी प्रभारी जितेंद्र दूबे, रजागंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, उप निरीक्षक नसीम अख्‍तर, अशोक कुमार मिश्रा, आदि लोग शामिल थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?