पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बस्ती में सफाई कर निकाली जागरूकता रैली

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 07, 2019
439

सेवराई। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर कनवा सेवराई स्थित स्व.चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के दुसरे दिन गुरुवार को छात्र छात्राओं ने पालहनपुर गांव के बस्ती में सफाई कर जागरूकता रैली निकाली।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की अध्यापिका श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली निकालकर हाथों में लिखि तख्ती एवं स्लोगन के साथ पालहनपुर गांव के हरिजन बस्ती में पहुंचे जहां पर ग्राम प्रधान रामाशंकर सिंह यादव ने रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की साथ ही साथ उनके साथ सफाई अभियान में हिस्सा भी लिया। एनएसएस के छात्रों द्वारा गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ भारत, हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है, व स्वच्छता एक सोच नामक स्लोगनों के साथ लोगो को जागरूक किया। छात्राओं ने गांव के बिभिन्न मुहल्लों सहित दलित बस्ती आदि क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। रैली के उपरांत छात्राओं ने हरिजन बस्ती की गलियों में स्वच्छता अभियान भी चलाया राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक शिक्षक डॉ मनोज कुमार एवं डॉ आँचल अग्रवाल के निर्देश पर दलित बस्ती की गलियों में झाडू लगाकर सफाई की एवं स्वच्छता से जुड़ी जानकारियों को भी लोगों के बीच साझा किया।


डॉ हेमन्त शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहांकि स्वच्छता जागरूकता जैसे देशहित के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय है। इस अभियान में गांव गिराओ के सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर क्षेत्र को शत प्रतिशत बाहरी शौच मुक्त के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। छात्रा दीपिका जायसवाल, खुश्बू यादव, नीतू पांडेय, अर्चना आदि ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य नामवर सिंह, अरविंद दुबे, मु परवेज, जितेंद्र कुमार, दीपक, गोपाल तिवारी, सुनील यादव, सूर्यप्रकाश बिट्टू, मनोज, श्वेता गुप्ता, टी एन राय, विनोद कुमार ओझा, डॉ कृष्णमोहन पांडेय, भूपेंद्र सिंह, डॉ हेमंत शुक्ला, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?