करीना के छोटे नवाब तैमूर का फर्स्ट बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए रवाना हुई मौसी करिश्मा, बच्चें भी दिखे साथ

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
463

मुंबई हलचल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान इस महीने के 20 तारीख को पूरे एक साल के हो जाएंगे। उनके इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पापा सैफ और मम्मी करीना नन्हे तैमूर को साथ लेकर बीते दिनों दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। 


खबर मिली है कि पटौदी हाउस में पूरा परिवार अपने इस साहबजादे का पहला बर्थडे सेलीब्रेट करने वाला है। वहीं करीना भी अपने लाड़ले के बर्थडे की तैयारियों मे जुटी है ।

PunjabKesari
 
करीना की बहन करिश्मा भी तैमूर के बर्थडे में शामिल होने के लिए एयरर्पोट पर स्पॉट हुई हैं वही इस दौरान करिश्मा के दोनों बच्चे  समैरा और कियान भी साथ दिखें। दरअसल, उन्होंने रेड Hoodies पहन रखी थी। वहीं करिश्मा ब्लैक कोट के साथ मैचिंग डेनिम और बूट्स में नजर आईं, जहां करिश्मा काफी स्टाइलिश लग रही थी। वही उनकी मॉम भी साथ दिखी जिन्होने व्हाइट ब्लैक ड्रैस कैरी की हुई थी।
 
तैमूर का बर्थडे दिल्ली के पटौदी हाउस मे होने वाला है जहां पर सिर्फ फैमिली मैंबर्स ही नजर आएगें। जिसको लेकर करीना बेहद एक्साइटेड है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?