जौनपुर:400 कालेजो ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य परिक्षा के फीस का नही करवाया सत्यापन,छात्रो का भविष्य अधर मे

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 24, 2019
300

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के लिए अभी तक 400 कालेजों ने जमा की गई परीक्षा फीस का सत्यापन नहीं कराया है और न ही आनलाइन किए गए परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा की है। ऐसे कालेजों को परीक्षा फार्म जमा करने के लिए 24 जनवरी तक समय दिया गया था। विवि ने कालेजों को राहत देते हुए  आवेदन की हार्ड और फीस के सत्यापन रसीद जमा करने लिए 28 जनवरी तक का समय दे दिया है। विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि ऐसे कालेज जो परीक्षा आवेदन नहीं जमा नहीं किए हैं, वह 28 जनवरी तक आवेदन जमा कर दें। इस तिथि के बीच आवेदन नहीं करने वाले कालेजों को आवेदन जमा करने के लिए 50 हजार जुर्माना देना होगा। 29 से 31 जनवरी तक 50 हजार जुर्माना के साथ आवेदन की हार्ड कापी जमा किया जाएगा। 31 जनवरी के बाद किसी भी दशा में परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू कराने की कवायद शुरू है। फीस के विवाद में विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 400 कालेजों ने आनलाइन जमा किए गए फीस की सत्यापन रसीद और परीक्षा फार्म की हार्ड कापी ही नहीं जमा किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कालेजों को परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा करने के लिए 24 जनवरी तक का समय दिया है। 24 जनवरी तक जो कालेज आवेदन नहीं कर पाएंगे उनको राहत देते हुए 28 जनवरी तक का समय दे दिया है। विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि 28 जनवरी के बाद जो कालेज आवेदन जमा करेंगे उन्हें 50 हजार रूपये जुर्माना देना होगा। 50 हजार रूपये जुर्माना के साथ कालेजों का परीक्षा आवेदन 29 से 31 जनवरी के बीच जमा किया जाएगा। 31 जनवरी के बाद किसी भी कालेज का परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलसचिल के हवाले से इसकी सूचना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। कुलसचिव सुजीत जायसवाल का कहना है कि आवेदन की हार्ड कापी जमा करने वे फीस का सत्यापन कराने संबधित सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कालेज लेखा विभाग से फीस का सत्यापन और परीक्षा विभाग से आनलाइन किए गए फार्म की हार्डकापी का सत्यापन करवा कर जमा कर दें।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के वेब पेज पर भी उपलब्ध है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?