वार्ड क्रमांक 79 के नगर सेवक श्री सदानंद वामन परब के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान की चलाई गई मोहीम

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 21, 2019
471


मुंबई वार्ड नं. 79  केआस्थानीक नगरसेवक के अनेक नागरिक के सिकायत के बाद  श्री सदानंद वामन परब के मार्गदर्शन में,लोगो  को फुटपाट पर से आने जाने  वाले स्कूली  छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को लेकर अनेक समेस्यों को लेकर पंप हाउस भूयारी मार्ग एसडबल्यू मलपा डोगरी न.1सर्विस रोड महानगर पालिका की तरफ से  नगर पार्षद श्री नंदवमपाराब  के देख रेख मे  स्वच्छता मोहीम के तहत सफाई अभियान किया गया है। अभी भी यहा के फुथपाथ पर माटी केए डिगरा और    इस सड़क पर एक निश्चित मात्रा में मिट्टी है, इसे जल्द ही हटा दिया जाएगा। इसी तरह, सड़क के दोनों तरफ पुरानी गाड़ी की पार्किंग मे खड़ी है वे जल्द पुलिस कीमदद से  हटाई जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?