क्रय केंद्र सेवराई खुलने के बावजूद कई दिनों से बोरा उपलब्ध न होने के कारण खरीदारी नही शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2019
343

सेवराई। साधन सहकारी समिति गोड़सरा के धान क्रय केंद्र सेवराई खुलने के बावजूद बिगत कई दिनों से बोरा उपलब्ध न होने के कारण खरीदारी शुरू नही होने से आक्रोशित दर्जनों किसानों ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक कुंटल से ऊपर धान में आग लगाकर विरोध जताया। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि महीनों धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधकारी के निर्देश पर सेवराई को क्रयकेंद्र घोषित करते हुए खरीद शुरू की गई थी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिगत कई दिनों से बोरा के अभाव में खरीदारी नही हो पा रही हैं। जिससे सैकड़ो किसानों का हजारों कुंटल धान खरीदारी की बाट जोह रहा हैं। किसानों के आगे फाकाकशी की नौबत आ रही हैं । जिससे किसानों को प्रतिदिन क्रय केंद्र के चक्कर काटने पर विवश होना पड़ रहा है। जिलाधकारी सहित सभी अधिकारियों से फरियाद लगाने के वावजूद बोरा उपलब्ध करा खरीदारी शुरू नही होने से आक्रोशित दर्जनों किसानों ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे साधन सहकारी समिति गोड़सरा के सेवराई क्रय केंद्र सेवराई पर एक कुंटल से ऊपर धान में आग लगा अपना विरोध जताया। चेताया कि अगर जल्द ही बोरा उपलब्ध कराकर धान की खरीदारी शुरू नही की गई तो हम सभी किसान क्रय केंद्र पर ही अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को आग लगा कर नष्ट कर देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। बिगत दिनों किसानों द्वारा क्रय किये धान का भी भुगतान जल्द कराने की चेतावनी दी। इस बाबत उपजिलाधिकारी मो कमर ने बताया कि विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऐसी कोई सूचना नही मिली है अगर सूचना मिलती हैं तो कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर श्रीप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, रमेश पाठक, आशु सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, विक्कू सिंह, बबलू सिंह, मुनमुन सिंह, बृजेश सिंह आदि सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?