गुजरात में डटे रहने के लिए शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
376

गुजरात में डटे रहने के लिए शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की


मुंबई। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को राहुल गांधी की भरपूर प्रशंसा की और नतीजे की परवाह किए बगैर गुजरात चुनाव संग्राम लड़ने के लिए कांग्रेस के नए अध्यक्ष की सराहना की। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी का बागडोर संभाली है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, 'राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।' मराठी दैनिक अखबार लिखता है, 'अब राहुल गांधी को फैसला करने दें कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं या रसातल में। 
पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किए बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका। इसके अनुसार, 'जब हार के डर से (बीजेपी के) बड़े-बड़े महारथियों के चेहरे स्याह पड़ गए थे तब राहुल गांधी नतीजे की परवाह किए बगैर चुनावी रण में लड़ रहे थे। यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जाएगा।' 
बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने पूछा, 'जो यह सोचते हैं कि बीते 60 बरस में कुछ नहीं हुआ और भारत ने सिर्फ इन्हीं तीन साल में प्रगति की है, ऐसा जिन्हें लगता है वे इंसान हैं या मूर्खता के प्रतीक? 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?