जौनपुर:बिना मुआवजे के फोर्स लगा कर किसानो की जमीन पर हो रहा फोर लेन का निर्माण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2018
310

जौनपुर: बदलापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में बुधवार को ग्रामीणों की जमीन पर बिना मुआवजे के जबरदस्ती कब्जा कर फोरलेन का काम फोर्स के बूते कराने का आरोप किसानों ने लगाया। आरोप है कि ग्रामीणों को प्रशासनिक लापरवाही के चलते अभी तक मुआवजा नही मिल सका है। 
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बदलापुर श्रीकृष्ण राज सिंह ने उनकी समस्याओ को सुना। बछुआर गांव के किसान, श्याम नारायण, रामदुलार, ज्ञान प्रसाद, जगदम्बा मिश्र, गंगा प्रसाद, जगदीश मिश्र, रामसेवक मिश्र,चन्द्र शेखर मिश्र सहित दर्जन भर लोगो को अभी तक उनकी फोरलेन के लिए अधिग्रहित की गई जमींन का मुआवजा नही मिल सका है। किसानों का कहना है कि करीब दो वर्ष से हम लोगो की फाइल लगी है। लेकिन लेखपाल उस पर रिपोर्ट नही लगा रहे है। जिसकी वजह से हमारा मुआवजा आज तक नहीं मिल सका है। उनका आरोप है कि लेखपाल दूसरे के जरिये पैसे की मांग करता है। पांच थानों सिंगरामऊ, महराजगंज, बदलापुर, सुजानगंज, खुटहन व महिला थाने की फोर्स के साथ नायब तहसीलदार बछुआर गांव पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब फोरलेन का निर्माण कार्य रोका तो नायब तहसीलदार ने उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना व अतिशीघ्र उसे सुलझाने का भरोसा दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द आप लोगो का पैसा खाते में पहुंच जाएगा। वहा बिना मुआवजा दिए कार्य शुरु हो गया है। 
मौके पर राजस्व निरीक्षक बदलापुर अनिल तिवारी व लेखपाल भारी मात्रा में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?