हौशला बुलंद असलहे धारी चोरों ने किसान के घर पर बोला हमला,कई लाखो का समान लेकर फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 16, 2018
399

सेवराई; गहमर थाना क्षेत्र के बक्सडा गांव में बीती रात हौशला बुलंद असलहे धारी चोरों ने किसान के घर पर बोला हमला, लूटपाट करने से मना करने पर गृह स्वामिनी को इट से मार कर किया लहुलुहान। शोर शराबा होने और गांव वालों के दौड़ाने पर फायर झोकते हुये फरार हो गए। करीब पौने तीन लाख रुपये नगदी, 70 हजार मूल्य के जेवरात और कीमती सामानों को लेकर हुये चंपत।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के बक्सडा गांव शुक्रवार की रात्री करीब एक बजे असलहाधारी आधा दर्जन चोरों ने शिवमोहर यादव के घर की चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर दाखिल हो गए और कमरों का ताला तोड़कर उसमे से कीमती सामान और नगदी लूटने लगे। शोरगुल सुन कर बगल के कमरे में सोई शिवमोहर की पत्नी गृह स्वामिनी उषा देवी 45 वर्ष ने शोर मचाना शुरू किया तब हौसला बुलंद चोरों ने बगल में रखे इट पत्थर से मारकर उषा देवी को लहूलुहान कर घायल कर दिया। उस वक़्त शिवमोहर यादव रोज की भांति अपने खलिहान में सोए हुए थे  और घर पर केवल उनकी पत्नी और बच्चे गुड़िया व हरिओम ही मौजूद थे। घर के कमरों को खंगालने के बाद उसमे रखे 70 हजार मूल्य के जेवरात सहित दो लाख साठ हजार 600 रुपये नगदी और कीमती कपड़ो को लूट कर भागने लगे। शोर शराबा सुनकर गांव वालों ने जब चोरों को दौड़ाया तो चोर फायरिंग झोंक दिए जिससे ग्रामीण ससमकर पीछे हट गए। घटना में घायल लहूलुहान उषा देवी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने के बाद जिला चिकित्सालय के लाइट रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर डायल हंड्रेड पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित से घटना के बाबत जानकारी ली।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?