विवादों से मेरी कमर्शल वैल्यू कम हुई: कंगना

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
359


विवादों से मेरी कमर्शल वैल्यू कम हुई: कंगना

कंगना रनौत बॉलिवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी बात को बिना डरे, बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। इसी सिलसिले में साल 2017 कंगना के लिए काफी विवादों भरा रहा। इस साल उन्होंने बॉलिवुड के कई बड़े नामों के खिलाफ कई विवादास्पद बातें बोलीं। इनमें रितिक रोशन, करण जौहर और आदित्य पंचोली जैसे नाम भी शामिल हैं।  अब कंगना ने 2017 में खड़े किए गए इन विवादों के कारण उनपर पड़े असर के बारे में बताया है। कंगना ने कहा है कि इससे उनकी कमर्शल वैल्यू में कमी आई है। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि 'आॅफर्स कम नहीं हुए हैं लेकिन मेरी कमर्शल वैल्यू में कमी आई है। विज्ञापनों की कमी है और मेरी कमाई भी कम हो गई है। अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने के प्लान को अभी टालना पड़ा है। हालांकि, मैंने तीन फिल्में साइन की हैं, मनाली में एक खूबसूरत घर है, पाली हिल में एक आॅफिस है और मैं हावर्ड जा रही हूं। मुझे अब भी कम न समझा जाए।'  गौरतलब है कि इन दिनों कंगना इन विवादों से दूर अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी' पर ध्यान दे रही हैं। उनका कहना है कि वह लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं इसलिए वह लड़ेंगी और सफल होंगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?