To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : गोड़सरा मोनु मिस्बाह खां के दरवाजे पर रविवार को 'एसआईआर' फॉर्म भरने के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाजसेवी मोनु मिस्बाह द्वारा लगाए गए इस कैंप में स्थानीय 'बीएलओ' के साथ एक दर्जन से अधिक समाजसेवी की टीम सहयोग के लिए तैनात रही, जिसने लोगों को फॉर्म भरने और ऑनलाइन करने में सहायता प्रदान की। शिविर में सुबह दस बजे से लोगों की आवाजाही लगी रही। लगभग सैकड़ों फॉर्म ऑनलाइन किए गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे कैंप से उन्हें काफी सुविधा मिलती है, क्योंकि इससे उन्हें 'बीएलओ' के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलती है। स्थानीय सहायतार्थ ने प्रत्येक नागरिक को चरणबद्ध तरीके से फॉर्म भरवाया और समझाया, जिससे कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक शहाब गोड़सरावी, मजहर खां, मुर्तुजा खां, अमजद खां, मेराज खां, साजिद खां, तौसीफ खां, अरबाज, आरिफ, अबूतलहा, बीएलओ रिजवाना खातून और महिमा चौधरी मौजूद रही।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers