गाजीपुर में विचार -अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन

By: Tanveer
Nov 24, 2025
50


गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (हिन्दी माध्यम) का आयोजन किया गया।चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग के पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ.पारसनाथ सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय,गाजीपुर के प्रधानाचार्य चन्दन वागीश ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।


अतिथियों ने पिछले चालीस वर्षों से बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विद्यार्थियों को मंच देकर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर सम्मानित करने के प्रयास की सराहना की।साथ ही उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों से ऐसे कार्यक्रमों में विद्यार्थियों अधिकाधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा एवं सचिव हीरा राम गुप्ता ने किया।

प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई।प्रथम चरण में कनिष्ठ व मध्यम वर्ग एवं द्वितीय चरण में ज्येष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने अपना विचार व्यक्त किया। कनिष्ठ वर्ग हेतु 'स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है' विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.भानवी श्रीवास्तव ने प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय जमालपुर सदर की कु.अदिति पाल एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के आयुष यादव,कु.दिव्या यादव एवं कु.सलोनी यादव ने समान अंक पाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग हेतु 'जीवन में शिक्षा का महत्व,विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.अदिति राय ने प्रथम,एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.संस्कृति यादव एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के कृष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में राजेश दुबे,रिम्पू सिंह,पीयूष ओझा,गरिमा तिवारी एवं  डाॅ.वैभव प्रकाश बलवंत थे।

ज्येष्ठ वर्ग हेतु 'सामाजिक समरसता बिगड़ने के कारण और निवारण' विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल की कु.अराध्या तिवारी ने प्रथम,सनबीम स्कूल महाराजगंज के प्रखर राय ने द्वितीय एवं डालिम्स सनबीम स्कूल की कु.धैर्या चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार्थक और निरर्थक पक्ष' विषयक प्रतियोगिता में शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.अनामिका मिश्रा ने प्रथम,समता पब्लिक स्कूल की कु.अंशी यादव एवं कु.अर्पिता सिंह ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में पंकज कुमार सिंह,डाॅ.अरविन्द दूबे,डाॅ.उरूज फात्मा,मनोरमा राय,सपना राय एवं डाॅ.शिवेश प्रसाद राय थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशिकांत राय,शिवम् प्रकाश त्रिपाठी,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।संचालन संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

                    


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?