शिक्षकों के हक को लेकर सड़क से सदन तक बनूंगा आवाज :पकंज पटेल -टीईटी प्रकरण पर अटेवा ने सौंपा ज्ञापन।

By: Mohd Haroon
Sep 18, 2025
142

जौनपुर-जिला मुख्यालय पर अटेवा पेंशन बचाओं मंच जौनपुर के पदाधिकारियों ने 2011से पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।पदाधिकारियों ने ज्ञापन सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी,विधायक मछलीशहर डॉ.रागिनी सोनकर तथा मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल को शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।डाक बंगले पर ज्ञापन के दौरान विधायक पंकज पटेल ने कहां कि शिक्षकों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक आवाज बनूंगा। विधायक ने यह भी कहा कि शिक्षकों के साथ यह अन्याय हो रहा है।ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा पेंशन बताओं मंच के जिला पदाधिकारी,समस्त ब्लॉक पदाधिकारी तथा सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।अटेवा ने कहां कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपना न केवल अनुचित है बल्कि शिक्षकों के भविष्य और मान-सम्मान से भी जुड़ा हुआ है।संगठन ने मांग किया कि इस सम्बन्ध में राज्य एवं केन्द्र सरकार शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,इन्दु प्रकाश यादव,नन्द लाल पुष्पक,राजेश उपाध्याय,आशीष लोहिया,अशोक यादव,दीपक कुमार मौर्या, प्रदीप उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?