विकसित भारत की परिकल्पना के संदर्भ में शासन द्वाराअभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

By: Mohd Haroon
Sep 11, 2025
23

जौनपुर ।समृद्धि शताब्दी पर्व 2047 विकसित भारत की परिकल्पना के संदर्भ में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी, सेवानिवृत प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय  धरनीधर दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 सुरेश कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ सहित अन्य की उपस्थिति में प्रबुद्धजन के साथ अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  अतिथियों के द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।कार्यशाला में सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभार्थी मोहम्मद मुस्लिम रीना गौतम, अन्य लाभार्थियों को सांकेतिक चेक सहित खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया  इसके साथ ही मीड डे मील हेतु शिक्षिकाओं ज्योति यादव, श्रेया श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव सहित अन्य को प्रतीकात्मक रूप से अचार दिया गया जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई थी। सेवानिवृत्त आईपीएस श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद में दो दिनों के प्रवास के दौरान विकास की अपार संभावनाएं परिलक्षित हुईं तथा उन्होंने कृषि के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, उद्यम के क्षेत्र में नवाचार आदि के संबंध में अपने सुझाव दिए।सचिव मानवाधिकार आयोग श्रीमती धनलक्ष्मी ने कहा कि जनपद जौनपुर में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुयी है । जनपद के लोग विभिन्न क्षेत्रों में देश विदेश में प्रतिष्ठित पदों को सुशाभित कर रहे है। उन्होने कहा कि जनपद प्रवास के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद के लोगों में अद्वितीय बुद्धिमत्ता है जो विकसित भारत में अपना बहुमुल्य योगदान करेंगे। जनपद के वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या से लगे होने के कारण पर्यटन में अपार सम्भावनाए है। जनपद भगौलिक दृष्टिकोण से भी सम्पन्न है।अध्यक्ष आइआइए डा0 बृजेश यादव शिक्षाविदों, ग्राम प्रधान संघ, छात्रगण उद्यमीगण आदि ने विकसित भारत के सम्बन्ध में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारीगण के मार्गदर्शन तथा अमूल्य सुझाव हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित समस्त का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, उपायुक्त उद्योग, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?