गाजीपुर सिग्नल फेल होने के कारण भदौरा स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

By: Vivek kumar singh
Aug 27, 2025
283

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के दानापुर पीडिडियू रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 63225 पैसेंजर ट्रेन बुधवार की शाम भदौरा रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन में बैठे हजारो यात्री परेशान हुए क्योंकि सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेन रुक गई थी। तकनीकी समस्या का समाधान करीब सात बजे तक नही हुआ था। बक्सर से पीडिडियू जा रही पैसेंजर ट्रेन शाम करीब 5 बजकर दस मिनट पर भदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस दौरान उसिया, दिलदारनगर, जमानिया, सहित पीडिडियू जाने वाले रेलयात्री जो पहले से ही ट्रेन का इन्तेजार कर रहे थे वह ट्रेन में बैठ गए। लेकिन देखते ही देखते ट्रेन करीब दो घण्टे तक भदौरा रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान रहे। दानापुर मंडल मुख्यालय के मुताबिक सिग्नल फेल होने के कारण पैसेंजर ट्रेन को रोकना पड़ा था। समाचार लिखे जाने तक तकनीकी समस्या का समाधान नही होने से रेल यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सम्बंध में रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि धीना में तार टूटने के कारण पैसेंजर ट्रेन को रोकना पड़ा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?