सांड़ का आतंक ,जिलाधिकारी को पत्रक देकर लगाईं गुहार

By: Tanveer
Aug 26, 2025
202

भांवरकोल /गाजीपुर : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर द्वितीय निवासी राजीव कुमार पांडेय ने आज दोपहर में जिलाधिकारी गाजीपुर कार्यालय में आवेदन पत्र देकर गुहार लगाई है। कि उनके और आस पास के गांवों को विगङैल व खूंखार अवारा सांड के आतंक से यथाशीघ्र छुटकारा दिलाया जाए अन्यथा किसी दिन  कब अप्रिय घटना घट सकती है कहा नही जा सकता है। बताते चलें कि पिछले दो तीन महीऩों से गांव और उसके इर्द-गिर्द के गांवों के सीवान में एक खूंखार बिगड़ैल सांड  अपना अड्डा बना लिया। महेशपुर द्वितीय गांव सहित दर्जनों गांवों के सीवानों में फसलो को तो चरता ही है लेकिन जब उसे हांकने कोई जाता है बस फसल   छोड़कर दौड़ा लेता है।इतना ही नही सीवान में उसे कोई दिखाई देता है तो उसे मारने के लिए दौड़ा लेता है। अब तक दर्जनों लोगों को घायल कर चुका का है।इस खूनी सांड को पकड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद और विकास खंड अधिकारी भांवरकोल के यहां गुहार लगाई गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही ही हुई। सांड़ के आतंक से लोग इतने खौफ में हैं कि सीवान में अपने खेतों जाना तक नही चाहती। घास गढ़ने वाली महिलाओं ने सीवान में घास गढना छोड़ दिया है।कभी कभार सीवान से गांव गलियों में भी आ जा रहा है जिसको देखते ही लोग अपने घरों के दरवाजों को बंद कर लेते हैं। गांव की गलियों और खेल मैदानों में लड़के खेलना तक बंद कर दिये है।यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अवारा बिगड़ैल सांड को नही पकड़ा गया तो कभी भी अप्रिय घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है ।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?