बेरहम माँ ने अपने तीन मासूम बच्चों संग खाया ज़हर, एक की मौत, तीन की हालत गम्भीर

By: Mohd Haroon
Aug 18, 2025
51

जौनपुर ।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद निवासी विवाहिता 32 वर्षीय सविता पत्नी मोनू सोमवार को किसी बात से नाराज़ होकर कीटनाशक ज़हर खा लिया और साथ ही साथ अपने 8 वर्षीय सत्या,6 वर्षीय शिवम और 8 माह का शिवांश को भी पानी मे कीटनाशक डालकर पिला दिया।जिससे मौके पर चारों की तबियत बिगड़ने लगी।परिजनो को जानकारी होने पर सभी को नगर के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतू भर्ती कराया गया।जहां पर चिकित्सकों ने शिवम को हालत नाज़ुक देखते हुए रेफर कर दिया।परिजन शिवम को किसी दूसरे अस्पताल में पहुंचते तब तक रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।जबकि माँ सविता और उसके और दोनों बच्चे सत्या और शिवांश की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।सूत्रों की माने तो सविता का पति मोनू बंगलौर में रहकर मजदूरी का काम करता है।और फोन पर उसका कुछ कहा सुनी हुई थी।वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंचे सविता के मायके वालों ने आरोप लगाया की सविता की सास और ससुर आये दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते थे।जिससे तंग आकर सविता ने ऐसा कठोर कदम उठाया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?