To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : रानीपुर कैथवलिया, ब्लॉक सदर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। इस आयोजन की शुरुआत 80 साल पहले स्वर्गीय छक्कन लाल श्रीवास्तव ने की थी। उनके बाद उनके बेटे छैलबिहारी लाल श्रीवास्तव ने इस परंपरा को कायम रखा। अब पिछले 20 साल से धर्मेंद्र श्रीवास्तव इस आयोजन को संभाल रहे हैं।
हर साल ग्रामवासियों के सहयोग से यह उत्सव शानदार तरीके से होता है। रात में जन्म के समय ग्रामीण महिलाएं सोहर गीत गाती हैं। शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। इसमें गायक रामलाल प्रसाद, मुन्नू यादव, डब्लू यादव, रामावतार यादव और धर्मेंद्र श्रीवास्तव हिस्सा लेते हैं।
जन्मोत्सव के बाद ग्रामवासियों को भुजा हुआ धनिया चूर्ण, सिंघाड़े के आटे का हलवा, फल और चरणामृत का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर पुजारी मनोज कुमार पांडे, बृजेश यादव, ननकू यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अतुल सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, मोनू यादव, अभिषेक यादव, अमन यादव और अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers