खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन

By: Izhar
Aug 12, 2025
38

सेवराई/गाजीपुर  : भदौरा विकास खंड में आज एक देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। खंड विकास अधिकारी के.के. सिंह के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। 

रैली की शुरुआत विकास खंड कार्यालय से हुई, जहां खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कर्मचारियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। रैली का मार्ग विकास खंड से सेवराई, भदौरा बाजार होते हुए उसिया पंचायत भवन तक रहा।

उसिया पंचायत भवन में ग्राम प्रधान ने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इसके बाद रैली उसिया से मेन रोड भदौरा होते हुए विकास खंड कार्यालय पर समाप्त हुई।

रैली में प्रमुख रूप से जगदीश केशरी (एडीओ आईएसबी), सुरेश प्रसाद (एडीओ पंचायत), वकार खान (बीओपीआरडी), सचिव कमल कांत सिंह शामिल रहे। इसके अलावा समीर राय, पवन कुमार, अशोक यादव, राजीव शर्मा, अलोक पांडेय, सौरभ मिश्रा, जोखन कुशवाहा और नितेश कुमार ने भी भाग लिया। सफाई कर्मी सिंहासन राम, रियाज खान, जहांगीर खान, राधे श्याम के साथ बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक भी रैली में मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?