गाजीपुर...पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2025
47

By : रिजवान अंसारी 

प्रेमी से नाराज युवती ने खायी थी नींद की गोलियां। पुलिस मीडिया सेल से सूचना पाकर पुलिस ने युवती को बचाया।

गाजीपुर :  जनपद में मीडिया सेल और थाना सादात पुलिस की सतर्कता से एक युवती की जान बच गई। डीजीपी ऑफिस की सोशल मीडिया सेल को ग्राम कुन्दर्शीपुर की एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट की सूचना मिली।

मीडिया सेल गाजीपुर ने तुरंत थाना सादात को सूचित किया। सादात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 किलोमीटर की दूरी मात्र 18 मिनट में तय की। पुलिस टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो उसे चारपाई पर अचेत अवस्था में पाया।

महिला सिपाही की मदद से युवती को तत्काल सीएचसी सादात में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पीड़िता की स्थिति स्थिर हो गई है। बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से नाराज होकर और जीवन से निराश होकर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खा ली थीं।चिकित्सकों के अनुसार, यदि समय पर इलाज न मिलता तो युवती की मृत्यु हो सकती थी। थाना सादात द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?