540 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2025
12

गाजीपुर : थाना कोतवाली व एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त को 540 ग्राम मादक पदार्थ मारफीन के साथ गिरफ्तार किया है 

जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ ( मारफीन ) की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त अरशद पुत्र कमरुद्दीन निवासी नईसडक, काजीपुराकला थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी हालपता महुआबाग निकट हेड पोस्ट आफिस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 53 वर्ष  को 540 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 54 लाख रुपये) के साथ महुआबाग के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 566/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?