To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत अठहठा गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा लाखो रुपये की लागत से बनाया गया इंटरलॉकिंग सड़क महज कुछ महीनों में ही उखड़ गई है। दलित बस्ती में लाखों रुपए की लागत से बनाया गया यह सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। सरकारी धन का इस कदर बंदर बात हुआ है कि सड़क पर चलना भी अब दुर्घटना को निमंत्रण देने जैसा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और संबंधित सचिव के मिली भगत से सड़क के मानक में भारी अनियमितता की गई है जिसके कारण बनने के कुछ ही महीने के भीतर ही सड़क पूरी तरह से धंस गई है।
स्थानीय ग्रामीण रामरती देवी, मुनिया देवी आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव और सचिव प्रमोद यादव के द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा लाखो रुपये खर्च कर दलित बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। आरोप है कि सड़क बनाने के दौरान सरकारी धन का जमकर लूट खसोट किया गया। और मानकों को दरकिनार कर जैसे तैसे सड़क निर्माण की औपचारिकता पूरी कर सड़क बनाने के एवज में सरकारी धन गबन कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बने अभी कुछ ही महीने हुआ है लेकिन पहली ही बरसात में सड़क जगह जगह धंस गया है। साथ ही सड़क के बीचोबीच बने नाला पर भी सीमेंटेड स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे रात के पहर इस मार्ग से आना जाना खतरनाक साबित हो गया है। अगर सड़क धंसने की यही स्थिति रही तो सड़क पूरी तरह से खेत मे पलट जाएगी। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी खतरा बना हुआ है।
ग्राम प्रधान अशोक यादव से सड़क के बारे में पूछने लर बताया कि सड़क को मैने ही ट्रैक्टर से दबवाया है। ताकि उसे फिर से मरम्मत कराया जा सके। वही सचिव प्रमोद यादव ने इंटरलॉकिंग सड़क के बजट में पूछने पर बताया कि इसके बारे में जेई ही बता सकते हैं। वही इस भ्रष्टाचार के बारे में पूछने पर खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर जमालुद्दीन ने बताया कि मामले में जांचोपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers