बिजली निगम कर्मियों द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

By: Vivek kumar singh
Jul 22, 2025
55

सेवराई/गाजीपुर  : बिजली निगम कर्मियों के द्वारा तहसील मुख्यालय के स्थानीय बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया नोडल अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस चेकिंग अभियान के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए एवं बकाया बिल जमा कराने को लेकर अपील की गई।

बिजली निगम के कर्मियों के द्वारा उपभोक्ताओं से बकाया बिजली का बिल जमा कराते हुए करीब 25000 रुपए की राजस्व वसूली किया गया। एवं उपभोक्ताओं को अत्यधिक बकाया होने के कारण उन्हें बिजली का बिल जल्द ही जमा करने का चेतावनी दिया गया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली उपयोग के दौरान अनिमियता पाए जाने पर उन्हें चेतावनी देते हुए जल्दी सुधार लाने के लिए कहा गया। निगम कर्मियों के द्वारा मंगलवार की शाम चले गए इस अभियान के दौरान संबंधित उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। नोडल अधिकारी ज्योतिकांत कुशवाहा ने बताया कि विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल जमा करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान करीब 25000 रुपए की राजस्व वसूली किया गया साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली का बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी गई है। इस अभियान के दौरान नोडल अधिकारी ज्योतिकान्त कुशवाहा, लाइन मैन विनय कुमार, सुनील यादव, अजित कुमार, तबरेज खान आदि मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?