मछलीशहर में कमल सन्देश बाइक रैली में भरी हुंकार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2018
404

 जौनपुर: मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने कमल संदेश बाइक रैली में बयालसि इंटर कालेज में मोदीजी को दुबारा प्रधानमन्त्री बनाने के लिए हुंकार भरी।मछलीशहर लोकसभा के 5 विधानसभा के कार्यकर्ता जलालपुर के बयालसी इंटर कालेज में एकत्रित होकर कमल सन्देश बाइक रैली के जरिये लोगो में जोश भरा।इस मौके पर सांसद रामचरित्र निषाद,विधायक हरेन्द्र सिंह,दिनेश चौधरी सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?