हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कक्षाएं 15 जुलाई से होंगी संचालित

By: Vivek kumar singh
Jul 14, 2025
26

जमानियां/गाजीपुर  : स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्रीष्मावकाश के पश्चात सोमवार को खुला। स्नातक कला एवं विज्ञान, बी.ए./ बी.एस-सी. एवं एम.ए. विषम सेमेस्टर की कक्षाओं के संचालन के संबंध में प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक आहूत हुई, जिसमें प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने छात्र हित में तुरंत कक्षाएं संचालित कराने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। प्रवेश समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 जुलाई  से बी.ए., बी.एस-सी. एवं एम.ए. की विषम सेमेस्टर की कक्षाएं समय सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी। प्राचार्य ने संबंधित शिक्षार्थियों से कक्षा में उपस्थित होकर मनोयोग पूर्वक पढ़ाई करने और शिक्षकों से नियमित कक्षा लेने की अपील की है। बैठक में प्रवेश समिति के सदस्यगण हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,

आईक्यूएसी प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, भूगोल विभाग के सहायक आचार्य सौरभ कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह  इंद्रभान सिंह आदि मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं सहायक आचार्य हिंदी डॉ. अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?