To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में सेवराई तहसील के ग्राम मनियां में दलेली घराने की दो बेटियां डॉ. अलमास खान और डॉ. अम्बर खान ने चिकित्सा के क्षेत्र में परचम लहराया है। आपको बताते चले कि यह बेटियां बारा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल मरहूम इरशाद खां की पोती और अयाज़ खान की भतीजी है। दोनों बच्चियों की प्राइमरी और इंटरमीडिएट तक कि शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम स्कूल से हुई है। वहीं डॉ. अलमास की 'बीडीएस' शिक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली से तो गोल्डमेडलिस डॉ. अम्बर की ,बीडीएस' डॉक्टरेट की पढ़ाई 'एऍमयू' अलीगढ़ से पूरी हुई है। डॉ. अलमास खान ने मास्टर इन डेंटल सर्जरी में 'ऍमडीएस' में दिल्ली के जीटीबी स्थित गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में बतौर रेसिडेंट डॉक्टर बनी है। वहीं डॉ. अम्बर खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 'एमडीएस इन डेंटल सर्जरी की रेसिडेंट डॉक्टर जॉइन की है। यह खबर सुनते ही कमसारोबार' इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। आजकल जहां बच्चियों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा, वही बेटियां अनेकों मामलों में टॉप कर रही है। इस खुशी पर बच्चियों के पिता अकबर खान ने कहा ला इल्मी की ओर, अंधेरे से उजाले की तरफ, यानी मेरी दोनों बेटियां सबकुछ है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सब्बीर खां, सरफराज कोटेदार, शाहिदा ख़ातून, नूरजहां ख़ातून, मौलाना हम्ज़ा, अल ख़ैर फाउंडेशन, मनिया के संरक्षक मास्टर मंसूर खां और बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक शहाब खां आदि ने मुबारकबाद दी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers