तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पर कई जगह क्षतिग्रस्त,जल जमाव के कारण आवागमन प्रभावित

By: Izhar
Jun 27, 2025
14

सेवराई/गाजीपुर  : एनएच 124 सी को सेवराई तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दोनों आती खस्ता हाल हो गया है। जिससे न सिर्फ आवागमन प्रभावित हो रही है बल्कि लोगों का व्यवसाय पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 124 सी ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग को तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है वही मार्ग पर जल जमाव होने के कारण भी आवागमन प्रभावित हो रहा है।

लोगों ने बताया कि आसपास के घरों के पानी निकालने के लिए जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है इसके साथ ही मार्ग पर भारी ट्रैफिक का दबाव होने के कारण भी स्थिति बद से बद्दतर हो गई हैं। बताया कि कई बार संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराने की बावजूद भी व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रहा है वही तहसील मुख्यालय आने वाले तमाम आला अधिकारी इसी मार्ग से आवागमन भी करते हैं लेकिन बावजूद इसके समस्या के प्रति उनकी कोई भी जवाब देगी नहीं होने के कारण उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शा रही है। लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष करते हुए जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?