ट्रक चालक से मारपीट कर 60 हजार रुपये छीनने का आरोप, मामला दर्ज

By: Izhar
Jun 14, 2025
326


सेवराई/गाजीपुर  : गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवकली मोड़ के समीप एक ट्रक चालक से मारपीट और 60 हजार रुपये नगद रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित चालक के द्वारा गहमर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पीड़ित ट्रक चालक सूरज यादव पुत्र ब्रम्हा यादव निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर, वाराणसी के द्वारा गहमर कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि शुक्रवार को वह गिट्टी खाली कर बक्सर से भदौरा जा रहा था। आरोप है कि यह अभी देवकली मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तीन बाइक सवारों के द्वारा उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया गया। और चालक को नीचे उतार कर कील लगे लाठी और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। साथ ही बिक्री का 60 हजार रुपये नगदी भी छीनकर फरार हो गए हैं। मारपीट में पीड़ित चालक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान भी है। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।इस सम्बंध में गहमर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित चालक की तहरीर पर करहिया गांव निवासी रवि सिंह एवं दो अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?