खाद्द सुरक्षा विभाग के द्वारा औचक छापेमारी की गई

By: Izhar
Jun 14, 2025
28

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील क्षेत्र में खाद्द सुरक्षा विभाग के द्वारा औचक छापेमारी की गई जिसमें एक रेस्टोरेंट दुकानदार से नमूने एकत्रित करते हुए उसे लैब टेस्ट लिए भेज दिया गया है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दो सदस्यीय टीम ने क्षेत्र के बारा गांव में सात मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण किया। वही सेवराई तहसील के भदौरा बस स्टैंड स्थित अनिका फैमली रेस्टोरेंट में भी छापा मारा गया। विभाग के द्वारा भदौरा बस स्टैंड स्थित अनिका रेस्टोरेंट से सेम्पल लिए गए हैं। रेस्टोरेंट से सेम्पल में तौर पर पनीर मसाला लिया गया। सभी एकत्रित सेम्पल को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया। खाद्द सुरक्षा अधिकारी  राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तौर पर करीब सात मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया गया। साथ ही एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई है। जिनके सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। मामले में अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। विभाग के द्वारा औचक छापेमारी की सूचना पर कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए । वही दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?