डब्ल्यूटीआई क्रूड में तेजी, अमेरिका-चीन वार्ता और भू-राजनीतिक तनावों से मिला समर्थन

By: Surendra
Jun 10, 2025
12

मुंबई :  कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड ऑयल के फ्यूचर्स आज शुरुआती कारोबार में लगभग 65.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर मजबूत नज़र आए। मंगलवार को दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कीमतों में मजबूती कायम है। बाजार में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों के कारण खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

निवेशक लंदन में जारी उच्च स्तरीय अमेरिका-चीन वार्ता पर लगातार नज़र रखे हुए हैं, जो सोमवार से चल रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने बातचीत को "सकारात्मक" बताया है, जिससे टैरिफ में कटौती होने की संभावना है और यह वैश्विक ऊर्जा मांग बढ़ा सकती है।

रूस-यूक्रेन संघर्ष और अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते को लेकर जारी अनिश्चितता जैसे भू-राजनीतिक मुद्दों ने भी क्रूड की कीमतों को समर्थन दिया है।

आपूर्ति पक्ष से, ओपेक+ की उत्पादन नीतियां बाजार के लिए प्रमुख बनी हुई हैं। सऊदी अरब ने अगस्त से उत्पादन में कम से कम 4,11,000 बैरल प्रतिदिन की वृद्धि का सुझाव दिया है, साथ ही सितंबर में भी उत्पादन और बढ़ाने की संभावना जताई गई है। इस संभावित वृद्धि से बाजार में सप्लाई ज्यादा होने का डर पैदा हो गया है, जिससे आगे चलकर कीमतों में बढ़ोतरी सीमित हो सकती है।

ब्रेंट क्रूड भी 67.35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर मजबूत कारोबार करता दिखा, जो इसी सकारात्मक भावना और आपूर्ति के मुद्दों का संकेत है।आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के परिणामों, वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम और ओपेक+ के आगामी फैसलों पर रहेगी, जिससे बाजार की आगे की दिशा निर्धारित होगी।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?