To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: ग्राम प्रधान सेवराई ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, अस्पताल परिसर सहित दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक जगहों पर डस्टबिन रखवा कर लोगो को सेवराई को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। कहाकि लोग ज्यादा से ज्यादा डस्टबिन का इस्तेमाल करे और अपने साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करे। हम सभी सेवराई को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सेवराई ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि जी सिंह ने ग्राम सभा अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे क्रॉसिंग, यूनियन बैंक चौराहा, बस स्टैंड तीराहा, शिवमंदिर आदि सहित लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर डस्टबिन रखवा कर लोगों को सेवराई को साफ एवं सुंदर रखने की अपील की है। शुक्रवार को चलाए गये स्वच्छता की इस महाअभियान के तहत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि जी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि ग्रामसभा अपना है और इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। अगर हम सब मिलकर स्वच्छता पर ध्यान दें तो भारत को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहाकि ब्लॉक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय होने के चलते यहां सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है अगर हम अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखेंगे तो लोग हमसे प्रेरित होकर स्वच्छता की ओर ध्यान देंगे और अपने गांव को भी स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य योगदान करेंगे। ग्राम प्रधान के इस कार्य को लोगों ने खूब सराहा और उनका स्वागत किया। पुराने डाकघर के पास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सेवराई को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर सोनू अग्रहरी, दीपक अग्रहरि, गोलू, रेमो अंकू, मोहन गुप्ता, दीपक सिंह, संजय गुप्ता, जनार्दन शाह, हँसलाल गुप्ता, विवेक सिंह विक्की, शोभनाथ जायसवाल, नरेंद्र गुप्ता आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers