ट्रांसफार्मर की हवन पूजन के साथ लोगों ने इंस्टॉलेशन कराया

By: Izhar
Jun 04, 2025
11

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय गांव में बीते 15 दिनों में तीन ट्रांसफार्मर जलने के बाद आज बुधवार को चौथा ट्रांसफार्मर की हवन पूजन के साथ लोगों ने इंस्टॉलेशन कराया। लोगों ने बताया कि बीते 15 दिनों में तीन ट्रांसफार्मर जल गए हैं जिससे हमें भीषण गर्मी और उमस के कारण जहां परेशानियों का सामना करना पड़ा है वहीं पेयजल की भी किल्लतों से जूझना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीण बलवंत कुशवाहा, मुन्ना उपाध्याय, विकास पांडेय, प्रवीण यादव, अभिषेक उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, ज्योति यादव, सुनील यादव, सुधीर उपाध्याय, तूफानी यादव, हँसलाल आदि ग्रामीणों ने नए ट्रांसफार्मर की वैदिक मंत्रोचार के साथ ही विधिवत हवन पूजन कराया गया। बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी घरों में रह रही महिलाओं और बच्चों सहित बुजुर्गों को हो रही है। गर्मी और उमस से जहां लोगों का हाल-बेहाल है वहीं पेयजल के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।

आरोप लगाया कि कई बार विभाग के द्वारा जला हुआ ट्रांसफार्मर दे दिया जा रहा है जो आने के साथ ही तुरंत जल जा रहा है। बताया कि ट्रांसफार्मर लगाते समय मौके पर सम्बंधित जेई नही रहते। जिससे केवल लाइन मैन और अन्य कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया जाता है। जिससे कभी भी कोई बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?