प्राकृतिक खेती पर महिला एवं पुरुष किसानों को प्रशिक्षित किया गया

By: Izhar
May 29, 2025
182

सेवराई/गाजीपुर  : नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत विकासखंड भदौरा के प्रांगण में गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर महिला एवं पुरुष किसानों को प्रशिक्षित किया गया।

 इस योजना अंतर्गत विकासखंड भदौरा में कुल 4 कळस्टर बनाकर प्राकृतिक खेती कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रति कलेक्टर 50 हैकटेयर का होता है तथा प्रत्येक क्लस्टर में प्रत्येक किसान एक एकड़ क्षेत्रफल पर खेती करता , प्रत्येक क्लस्टर में किसानों को प्रेरित करने व संचालन से लेकर तकनीकी जानकारी व प्रबंधन आदि   संबंधित कृषि सखी को सोपा गया है कृषि सखी का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र गाज़ीपुर में कराया जा चुका है तथा कळस्टर में किसानों का चयन आदि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि सखी की मुख्य भूमिका होती है विकास खण्ड भदौरा मे ग्राम सभा पथरा, मिश्रावलिया, पचौरी, भदौरा कुलचर गांव में चार कळस्टर बनाए गए हैं प्रत्येक क्लस्टर में कुल दो कृषि सखी का चयन किया गया है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में चारों कलेक्टर की कृषि सखी एवं किसान सम्मिलित हुए कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि ADO आईएसबी खंड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पांडे सहायक तकनीकी प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह एवं वीरेंद्र सिंह एवं महिला कृषक संगीता देवी सविता देवी सुषमा शकुंतला देवी मुन्ना कुमार दीपक सिंह आदि किसान सम्मिलित रहे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?