किसानों ने लेखपाल द्वारा किये जा रहे धन उगाही से आक्रोशित होकर उपजिलाधिकारी से लगाईं गुहार

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2025
345

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी करीब आधा दर्जन किसानों ने लेखपाल द्वारा किये जा रहे धन उगाही से आक्रोशित होकर उपजिलाधिकारी सेवराई से मुलाकात किया। एवं उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपते हुए लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाई की अपील करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

उप जिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि क्षेत्रिय लेखपाल दानिश द्वारा वरासत कराने को लेकर कागजात और रुपये लेकर तीन वर्षों से लेकर आज तक  वरासत नही किये हैं। हम काश्तकारों के द्वारा वरासत कराए जाने को लेकर पूछने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। वही कई किसानों ने बताया कि लेखपाल दानिश सईद के द्वारा ग्राम सभा कुर्रा के कई ग्रामीणों के द्वारा वरासत एवं अन्य कार्यो के लिए रुपये की मांग की जाती है। लोगो ने मामले में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषी लेखपाल पर कार्यवाई की मांग की है। वही ग्रामीण हुमैल खान एवं सदरे आलम खान ने बताया कि लेखपाल के द्वारा मेरे वरासत को पिछले कई वर्षों से लटका कर रखा गया है। जबकि वरासत कराने के लिए हम ग्रामीणों के द्वारा उन्हें खर्च भी दिया गया है।

इस सम्बंध में एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार ने बताया कि मामले जांचकर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।





Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?