जनपद जौनपुर में सुख दुख में सम्मिलित हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्यामलाल पाल जी

By: Mohd Haroon
May 25, 2025
72

जौनपुर:आज दिनांक 25 मई 2025 दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी ने जनपद में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सुख दुख में सम्मिलित हुए।लखनऊ से चलकर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष श्री महेंद्र यादव जी के यहां ग्राम बबुरा में उनकी सुपुत्री की शादी में पहुंचकर परिजनों से मिलकर आशीर्वाद एवं बधाई दिया।तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर में कटका बरईपार निवासी श्री गुलाब पाल शिक्षक की पूज्य चाची के देहांत पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।इसके बाद सपा  प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्यामलाल पाल जी ने विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत पूर्व विधायक/पूर्व जिलाध्यक्ष श्री लालबहादुर यादव जी के पारिवारिक सहयोगी दिलीप यादव(मूसे) के निधन पर ग्राम बरहता पहुंचकर शवयात्रा में शामिल हो पार्थिव शरीर को कांधा दिया, अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।तत्पश्चात मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री श्याम नारायण बिंद के विद्यालय पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात किया।इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्यामलाल पाल जी गृह जनपद प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए।जनपद आगमन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी का बदलापुर पहुंचने पर बॉर्डर पर मछलीशहर विधानसभा में तथा मुंगराबादशाहपुर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य जी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष गण ने कार्यकर्ताओं के साथ बुके एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।समस्त कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी के साथ मौजूद रहे।इस अवसर पर सांसद श्री बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक श्री लकी यादव, विधायक श्री पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती संगीता यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव नन्हकू यादव, राजन यादव पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, राजमूर्ति सरोज, उमाशंकर चौरसिया, महावीर यादव, सुक्खू राम यादव, राहुल त्रिपाठी, ज़िला सचिव गुलाब यादव, सुशील श्रीवास्तव, डॉ अमरबहादुर यादव, राममनोरथ यादव, गाटर, संजय यादव, भानुप्रताप मौर्य, अशोक यादव नेता, प्रेमशंकर यादव, प्रवीण यादव, अशोक निषाद, राहुल यादव, आलोक त्रिपाठी लकी, संजय गौतम विधानसभा अध्यक्ष गण क्रमशः रामजतन यादव, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, रविन्द्र सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?