गांव में जर्जर तार से दुर्घटना की आशंका,ग्रामीणों में आक्रोश

By: Vivek kumar singh
May 23, 2025
271


सेवराई /गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में जर्जर तार से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश वयाप्त है।देवकली में जर्जर तार से आयेदिन शार्ट सर्किट की वजह से लोगो को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से जर्जर तार बदलने की गुहार लगाई है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि लोगो के घरों तक आपूर्ति देने के लीए लगाए गए कवर्ड केबल तार को जर्जर स्थिती के चलते बांस की कमाची से टिकाया गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के सैकड़ों लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या के साथ आवागमन में परेशानी हो रही है और उनकी सुरक्षा खतरे में है।

ग्रामीणों में अधिकारियों की उदासीनता के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जर्जर तार बदलने की मांग की है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर तार को तत्काल बदला जाए और क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति एवं सुरक्षा का माहौल बनाया जाए।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया ने बताया कि सम्बंधित जेई को निर्देशित कर जल्द ही जर्जर तारो को बदलकर सुचारू और निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति देने के लिए निर्देशित किया गया है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?