मेगा सेमिनार का किया गया आयोजन

By: Mohd Haroon
May 23, 2025
213

जौनपुर : उपायुक्त (क0नि0/प्र0) राज्य कर सुरेन्द्र कुमार कैथल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन/राज्य कर मुख्यालय लखनऊ के प्राप्त निर्देशानुसार ‘‘पंजीयन जागरूकता अभियान ’’ के  अन्तर्गत 23 मई 2025 को उत्सव मोटल में अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन द्वितीय वाराणसी मिथिलेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन द्वितीय वाराणसी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मेगा सेमिनार मे जौनपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एव व्यापारी एव विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिसमें व्यापारियों एव प्रतिनिधियों को पंजीयन के लाभ से अवगत कराया गया तथा अधिकाधिक पंजीयान प्राप्त करने हेतु जी0एस0टी0 सुविधा केंद्र आदि के संदर्भ मे बताया गया तथा व्यापारियों एव अधिवक्ताओं की जो भी समस्या थी जिसे मौके पर निस्तारण किया गया तथा पंजीयन के सन्दर्भ मे बताया गया।

इस अवसर पर  संयुक्त आयुक्त (कार्य) राज्य कर वाराणसी संभाग सी वाराणसी अनिल कुमार सिह एवं उपायुक्त राज्यकर सुरेन्द्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्यकर कंचन सिह गौर, सहायक आयुक्त, सर्वेशचन्द्र श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त सन्तोष कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त राहुल कुमार राय, एवं समस्त राज्य कर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

                   


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?