मंडल टॉपर सहित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के टॉपरों को डीएम- एसपी ने किया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2025
227

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर :  जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर मंडल और जिला टॉपर्स का खिताब हासिल किया। जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने इन छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

ब्लूमिंग बड्स स्कूल की 12वीं की छात्रा निशात कौसर ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बस्ती मंडल टॉप किया। इसी स्कूल के 10वीं के छात्र हर्षित मिश्रा ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया हैं।

जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने इन छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और स्कूल के प्रबंध तंत्र और अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया।

स्कूल के मुख्य समन्वयक विजय कुमार राय ने बताया कि छात्रों की सफलता से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि छात्रों को सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी और एसपी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलेश त्रिपाठी, डीसी पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मनोरमा सहित शिक्षकगण छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?