To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : उ०प्र०लेखपाल संघ उप शाखा सेवराई जनपद गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक पूर्व तहसील अध्यक्ष झिंगुरी राम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद निम्नलिखित समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से लेखपाल सुधांशु प्रकाश का माह दिसम्बर 2024 का पूर्ण माह का वेतन तथा माह जनवरी 2025 का विभिन्न लेखपालों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया है तथा माह अप्रैल 2025 में भी अधिकांश लेखपालों का एक या दो दिन का पैतन बाधित करने हेतु आदेशित किया गया है। बकाया वेतन तथा माह अप्रैल के रोके गये वेतन का भुगतान कराने की मांग की गयी। विगत वर्षों के क्रॉप कटिंग प्रयोगों के मानदेय का भुगतान कराने की माग की गयी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि डाटा सत्यापन के मानदेय का भुगतान की समय से लम्बित है, यथाशीघ्र भुगतान करने, अलाव बाउचर का भुगतान विगत तीन माह से लम्बित है, उसका भुगतान करने, कई लेखपालों का सेवाकाल 26 वर्ष व 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है जिनका ए०सी०पी० अभी तक नहीं लगाया गया है। सम्बन्धित के वेतनमान में ए०सी०पी० लगवाने की मांग की गयी।
कई लेखपालों की तैनाती एक से अधिक राजस्व निरीक्षक क्षेत्र में की गयी है। जिससे कार्य करने में असुविधा हो रही है एवं कार्य व कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इसके अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र बहुअरा के ग्राम बहुअरा व दिलदारनगर में रेलखंड निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रक्रियाधीन रहते हुए कार्य में लगे लेखपालों का स्थानान्तरण कर दिये जाने से कार्य प्रभावित होने संभावना उत्पन्न हो गयी है उक्त के दृष्टिगत उचित आदेश जारी करने की मांग की गयी। आदि सहित लेखपालों ने कुल 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।इस मौके पर सुनील भारती, अमरेंद्र कुमार, सुधांशु प्रकाश, चन्द्र शेखर भारती, शेषनाथ, पवन कुमार यादव, दानिश सईद आदि लेखपालगण मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers