चोरों ने दो बन्द मकानों को बनाया निशाना,लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामान और नगदी लेकर हुए फरार

By: Vivek kumar singh
Apr 25, 2025
168

सेवराई /गाजीपुर  : गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवल गांव में चोरों ने एक साथ दो बन्द मकानों को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामानों को चोरी कर लिया। सुबह जब घर का ताला टूटा हुआ पाया तो अनहोनी की आशंका हुई। आस पास के लोगो ने घर का सामान बिखरा देखा तो इसकी सूचना गृह स्वामी को टेलीफोन से दी।

गृह स्वामी मुज्जमिल अंसारी निवासी देवल ने गहमर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। गांव में पुस्तैनी मकान है जिसका ताला तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर गए। और कमरों में रखे अलमीरा को तोड़कर उसमे रखा लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामान और नगदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने बगल के बेचन गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता के घर मे भी चोरी की घटना कारित किया गया है। लोगो के द्वारा आज सुबह घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दी गई। चोरों के द्वारा की गई इस दुस्साहिक वारदात को लेकर लोगो में भय बना हुआ है।इस सम्बंध में गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने कहा कि अभी इसकी कोई सूचना नही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?