जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 28, 2025
20

गाजीपुर  : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जिला कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक (आंतरिक) निरीक्षण किया गया। इस दौरान ईवीएम गोदाम को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया तथा ईवीएम / वीवीपैट मशीनों के रखरखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  ने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने एवं कार्य कुशलता को बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही, कार्यालय में केबिन निर्माण हेतु भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया तथा सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें राजेश कुमार यादव (जिला सचिव, समाजवादी पार्टी), राजन कुमार प्रजापति (कार्यालय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी),  सुवास राम सिपाही (विधान सभा प्रभारी, बहुजन समाज पार्टी), जावेद अहमद (उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), मारकण्डेय प्रसाद (अध्यक्ष, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जोगेन्दर यादव (सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?