उसिया...अलविदा की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ की गई अदा,

By: Izhar
Mar 28, 2025
113

     मदरसा वाली मस्जिद फोटो फाइल 

मुल्क की सलामती व आपसी भाईचारा की डोर को मजबूत करने के लिए दुआ मांगी।

सेवराई /गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव में  पवित्र माह रमजान के अंतिम जुमे की अलविदा की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गई। रोजेदारों ने मुल्क की सलामती व आपसी भाईचारा की डोर को मजबूत करने के लिए दुआ मांगी।  गांव की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।  सुरक्षा को लेकर  सभी मस्जिदों के समीप पुलिस मुस्तैद रही।

    उत्तर मुहल्ला जामा मस्जिद फोटो फाइल

उसिया गांव स्थित जमा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज व कारी इमामुद्दीन , गांव स्थित स्टेशन वाली मस्जिद  हाफिज व कारी परवेज खान, मदरसा वाली मस्जिद हाफिज व कारी शाकिर हुसैन, दरगाह वाली नूरी मस्जिद हाफिज सुहैल खान (बाबा), बाजार मुहल्ला मस्जिद, बगला वाली मस्जिद, बारां,गोडसरा ,मनीया, रकसहा,बहुवरा, दिलदारनगर बाजार, मिर्चा ,कुर्रा,जबुरना, मस्जिदों में रमजान की आखिरी जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।  मस्जिदों में काफी चहल-पहल देखी । अकीदत व एहतराम के साथ नमाजियों ने चिलचिलाती धूप में भी अलविदा की नमाज अदा की। मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। नमाज के बाद दुआ के लिए बारगाहे इलाही में रोजेदारों के हाथ उठे। लोगों ने रब से मुल्क में अमनचैन और तरक्की की दुआएं मांगी। सुबह से ही घरों में नमाज को लेकर उल्लास था। समय से पहले ही बड़ों संग बच्चे भी मस्जिदों में पहुंचे।   हाफिज व कारी परवेज खान ने  रुखसत हो रहे रमजान को लेकर तकरीर की। कहा कि खुशनसीब हैं हम सब कि परवर दिगार ने इस मुकद्दस माह अता फरमाया। इस दौरान सदका-ए-फित्र अदा करने के बारे में भी मोमिनों को बताया गया। उन्होंने ने बताया कि ईद की नमाज के पहले पहले यह रकम अदा हो जानी चाहिए। जिससे गरीब व यतीम भी अपनी ईद मना सकें। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में अलविदा की नमाज शकुसल संपन्न हुई सुरक्षा को लेकर सभी मस्जिदों के समीप पुलिस मुस्तैद रही।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?